Workshop Calculation & Science (1st Year) Nimi Question
Module:9 Levers and Simple Machines लीवर और सरल मशीनें
Q1. What is the ratio between the distance moved by the effort to the distance moved by the load? | प्रयास द्वारा चालत दूरी एवं भार द्वारा तय की गई दूरी में क्या अनुपात है?
(A) Mechanical advantage | यांत्रिक लाभ
(B) Velocity ratio | वेगानुपात
(C) Efficiency | दक्षता
(D) Fulcrum | फलक्रम
answer:B,
Q2. What is the mechanical advantage, if a load of 1000 kg is lifted by a simple machine and effort applied is 250 kg? | यदि एक 1000 किग्रा का भार एक साधारण मशीन द्वारा उठाया जाता है और 250 किग्रा का प्रयास (बल) लगाया गया, तो मैकेनिकल एडवांटेज कितना है?
(A) 6
(B) 8
(C) 3
(D) 4
answer:D,
Q3. What is the velocity ratio of a wheel and axle if the radii of wheel and axle are 375 mm and 75 mm respectively? | व्हील एवं एक्सल का वेग अनुपात क्या होगा, यदि व्हील एवं एक्सल की त्रिज्या क्रमश: 375 ममी व 75 ममी है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
answer:C,
Q4. What is the velocity ratio of a simple machine of a mass 120 kg is lifted to a height of 5 metres by a force of 60 kg moving 15 metre. Calculate velocity ratio? | एक साधारण मशीन जिसका वजन 120 किलोग्राम है, उसे 60 किलोग्राम के बल द्वारा 5 मी. की ऊँचाई तक उठाया और 15 मी. तक की दूरी तय की। मशीन का वेग अनुपात मालूम करो?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
answer:C,
Q5. What is the efficiency of a simple screw jack having velocity ratio is 314.2 and mechanical advantage of 220? | साधारण स्क्रू जैक की दक्षता क्या है, जिसका वेग अनुपात 314.2 एवं मैकेनिकल एडवांटेज 220 है
(A) 0.610
(B) 0.6510
(C) 0.710
(D) 0.7510
answer:C,
Q6. How much load is lifted if an effort of 25 kg is applied to a simple machine having velocity ratio of 4 and efficiency 75%? | एक साधारण मशीन जिसका वेग अनुपात 4 है एवं ऐफाशएंसी 75% है, यदि 25 किग्रा का बल लगाया जाए, तो कितना भार उठाया जा सकता है?
(A) 65kg
(B) 70 kg
(C) 75kg
(D) 80 kg
answer:C,
Q7. What is the name of the fixed or supporting point of a lever? | लीवर के फिक्स एवं सपोर्टिंग प्वॉइंट का क्या नाम है?
(A) Mechanical advantage | मैकेनिकल एडवान्टेज
(B) Fulcrum | फलक्रम
(C) Effort | एफर्ट
(D) Load | लोड
answer:B,
Q8. What effort is required to lift a load of 150 kg in a wheel and axle, if the velocity ratio is 2.5 and the efficiency of the machine is 75%? | व्हील एवं एक्सल में 150 किग्रा का भार उठाने के लए कितना बल चाहिए, यदि वेग अनुपात 2.5 हो एवं मशीन की एफाशएंसी 75% हो?
(A) 70 kg
(B) 80 kg
(C) 90 kg
(D) 100 kg
answer:B,
Q9. What is the distance of the load from the fulcrum called? | फलक्रम से लोड की दूरी को क्या कहा जाता है?
(A) Effort arm | एफर्ट आर्म
(B) Load arm | लोड आर्म
(C) Power arm | पावर आर्म
(D) Effort | एफर्ट
answer:B,
Q10. Which is an example of a first order lever? | फर्स्ट ऑर्डर लीवर के लिए कौन-सा उदाहरण है?
(A) Wheelbarrow | एक व्हील बैरो
(B) A Pair of scissors | सीजर्स का एक पेयर
(C) Fire tongs | फायर टॉन्ग्स
(D) Lime squeezer | लाइम स्क्वीज़र
answer:B,
Q11. Which is an example of a second order lever? | सेकंड ऑर्डर लीवर का कौन-सा उदाहरण है?
(A) Common balance | कॉमन बैलेंस
(B) A Pair of scissors | सीजर्स का एक पेय
(C) Bottle opener | बोतल ओपनर
(D) Human forearm | ह्यूमन फोरआर्म
answer:C,
Q12. Which is an example of a third order lever? | तृतीय ऑर्डर लीवर का कौन-सा उदाहरण है?
(A) Common balance | कॉमन बैलेंस
(B) Forceps | फॉरसेप्स
(C) A Pair of scissors | सीजर्स का एक पेयर
(D) Lime squeezer | लाइम स्क्वीज़र
answer:B,
Q13. Which type of levers is a bell cranked lever? | कौन-से प्रकार का लीवर, बैल क्रैंकेड लीवर होता है?
(A) Curved lever | कर्व्ड लीवर
(B) 1st order lever | 1st ऑर्डर लीवर
(C) 2nd order lever | 2nd ऑर्डर लीवर
(D) 3rd order lever | 3rd ऑर्डर लीवर
answer:A,
Q14. Which order lever is claw hammer? | क्लॉ हैमर कौन-सा ऑर्डर लीवर है?
(A) 1st order lever | 1st ऑर्डर लीवर
(B) 2nd order lever | 2nd ऑर्डर लीवर
(C) 3rd order lever | 3rd ऑर्डर लीवर
(D) Curved lever | कर्व्ड लीवर
answer:A,