ITI CBT Exam Pattern 2022, know how exam Held

New CBT Exam Pattern, Latest Exam Pattern of ITI in 2022

New CBT Exam Pattern, Latest Exam Pattern of ITI in 2022

Some changes have been made in the ITI exam methodology, now only two ITI exams will be conducted at the board level, one practical exam and the other CBT exam. Practical exam will be same as before and CBT exam will be in a single paper of four subjects Trade Theory, Workshop Calculation Science, Engineering Drawing and employability skills.

ITI CBT Examination Pattern: As resolved in the meeting on March 10, 2022, there will be one CBT examination for two hours’ duration consisting of 75 questions with 150 marks. This will consist of Trade Theory (TT), Workshop Science and Calculation (WSC), Engineering Drawing (ED) and Employability Skills (ES).

a) Engineering Trade (100 Marks for Trade Theory and 50 marks for Employability Skills):
  • Trade Theory (38 Questions, 76 Marks)
  • Workshop Science and Calculation (6 Questions, 12 Marks)
  • Engineering Drawing (6 Questions, 12 Marks)
  • Employability Skills (25 Questions, 50 Marks)

b) Non- Engineering Trade (100 Marks for Trade Theory and 50 marks for Employability Skills):
  • 50 questions on Trade Theory only (50 Questions,100 Marks)
  • Employability Skills (25 Questions, 50 Marks)

-: हिंदी :- 
आईटीआई परीक्षा पद्धति में कुछ बदलाव किय गये है, बोर्ड लेवल पर अब आईटीआई की केवल दो परीक्षा आयोजित होगी, एक प्रयोगिक परीक्षा तथा दूसरी CBT परीक्षा। प्रयोगिक परीक्षा पहले की तरह ही होगी तथा CBT परीक्षा चार विषयो ट्रेड थ्योरी, कार्यशाला गणना विज्ञान, इंजीनियरिंग ड्राइंग तथा एम्पलोबियलिटी स्किल की एक ही पेपर में होगी।

आईटीआई सीबीटी परीक्षा पैटर्न: जैसा कि 10 मार्च, 2022 को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था, दो घंटे की अवधि के लिए एक सीबीटी परीक्षा होगी जिसमें 150 अंकों के साथ 75 प्रश्न होंगे। इसमें ट्रेड थ्योरी (TT), वर्कशॉप साइंस एंड कैलकुलेशन (WSC), इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (ED) और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स (ES) शामिल होंगे।

ए) इंजीनियरिंग ट्रेड (ट्रेड थ्योरी के लिए 100 अंक और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स के लिए 50 अंक):
  • ट्रेड थ्योरी (38 प्रश्न, 76 अंक)
  • कार्यशाला विज्ञान और गणना (6 प्रश्न, 12 अंक)
  • इंजीनियरिंग ड्राइंग (6 प्रश्न, 12 अंक)
  • एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स (25 प्रश्न, 50 अंक)

बी) गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड (ट्रेड थ्योरी के लिए 100 अंक और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स के लिए 50 अंक):
  • केवल ट्रेड थ्योरी पर 50 प्रश्न (50 प्रश्न, 100 अंक)
  • एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स (25 प्रश्न, 50 अंक)
 



Post a Comment