Safety rules, Safety signs, Hazards (सुरक्षा नियम, सुरक्षा चिन्ह, जोख़िम)

उद्देश्य : इस पाठ के अन्त में आप निम्नलिखित कार्य करने योग्य होंगे
  • सुरक्षा के नियमों की अनुपालन एवं आवश्यकता स्पष्ट करना।
  • इलेक्ट्रीशियन द्वारा अनुपालन किए जानेवाले सुरक्षा नियमों की सूची बनाना।
  • सुरक्षा चिन्हो की पहचान करना। 

सुरक्षा नियमों की आवश्यकता (Necessity of safety rules)

किसी कार्य में सुरक्षा जागरूकता एक आवश्यक अवस्था है। एक चतुर इलेक्ट्रीशियन को सदैव सुरक्षित कार्यकारी स्वभाव बनाने का प्रयास करना चाहिये। सुरक्षित कार्यकारी स्वभाव सदैव जन, धन और सामग्री की रक्षा करता है। असुरक्षित स्वभाव से शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान हो सकता है, बड़ी दुर्घटना होने पर मृत्यु तक हो सकती है। दुर्घटनाओं तथा विद्धुत आघातों से बचने के लिये इलेक्ट्रीशियन को नीचे दिये गये सुरक्षा बिन्दुओं का अनुपालन करना चाहिये, क्योंकि उसके कार्य में अनेकों व्यवसायिक बधाए होती है जिनका उन्हें सामना करना होता है।

एक इलेक्ट्रीशियन के लिए सुरक्षा नियम (Safety rules for an electrician)

  • केवल योग्यता प्राप्त लोगों को ही विद्युत कार्य करना चाहिये।
  • कार्यशाला के फर्श को स्वच्छ और टूल्स को उत्तम दशा में रखें।
  • चालू परिपथों पर कार्य न करें। यदि आवश्यक है तो रबर के दस्तानो का प्रयोग करें।
  • ऊंचाई अथवा खम्भों पर कार्य करते समय सदैव सुरक्षा पेटी का प्रयोग करें।
  • स्विच पैनेल्स, नियन्त्रण गियर्स इत्यादि पर कार्य करने एवं प्रचालन के समय रबर की चटाई पर खड़े हों।
  • किसी भी यन्त्र उपकरण को उसकी प्रचालन विधि का विनिर्देशन करके ही प्रचालित करें।
  • परिपथ में केवल उचित धारिता वाले फ्यूज प्रयोग करें। यदि धारिता कम है तो भारित किये जाने पर यह जल जायेगा। यदि धारिता अधिक है तो इससे कोई रक्षा नही होगी।
  • सदैव 3 पिन सॉकेट और प्लगों के साथ सभी वैद्युत साधनों के लिये अर्थिंग करें।
  • परिपथ बटन को बन्द करने के पश्चात ही फ्यूज को पृथक अथवा प्रतिस्थापित करें।
  • छाती अथवा पेट पर चोट/जलन की स्थिति में मुँह-से-मुँह की साँस देने की विधि अपनायें । पीठ पर चोट/जलन की स्थिति में नेल्सन विधि को अपनायें। अगर मुँह बंद हो ऐसी स्थिति में स्काफर अथवा होल्गन-नेल्सन विधि अपनायें।

सुरक्षा चिह्न (Safety signs)

किसी निर्माण स्थल पर कार्य के लिये जाते समय आप विभिन्न प्रकार के चिन्ह सूचनायें देखते होंगे। इनमें से कुछ से परिचित भी होंगे। सुरक्षा चिन्हो को चार विभिन्न श्रेणियों में रखा जाता है। इनकी पहचान आकार तथा रंग से की जाती है। ये केवल एक प्रतीक हो सकते हैं अथवा चिन्ह, अक्षर या चित्र सहित हो सकते है। 

सुरक्षा चिन्हों की चार मौलिक श्रेणियां निम्न प्रकार है :-

1. निषेधात्मक चिन्ह (Prohibition Signs)

आकृति  वृत्ताकार
रंग सफेद बैकग्राउंड पर काले चिन्ह
अर्थ ऐसा नहीं करने को दर्शाता है
उदारहण No Smoking (धूम्रपान निषेध)
Don't extinguish with water (पानी से न बुझाएं)
Pedestrians Prohibited (पैदल चलने वालों पर रोक)
No Smoking sign

No Smoking

do not extinguish with water sign

Don't extinguish with water

Pedestrians Prohibited sign

Pedestrians Prohibited

 

2. अनिवार्य चिन्ह (Mandatory Signs)

आकृति  वृत्ताकार
रंग नीले बैकग्राउंड पर सफेद चिन्ह
अर्थ क्या करना चाहिए को दर्शाता है
उदारहण WEAR HAND PROTECTION (दस्ताने पहने)
WEAR FOOT PROTECTION (पैर की सुरक्षा पहनें)
WEAR HEAD PROTECTION (सिर की सुरक्षा पहनें)
WEAR RESPIRATOR (श्वसन यंत्र पहनें)
WEAR HAND PROTECTION sign

WEAR HAND PROTECTION

WEAR FOOT PROTECTION sign

WEAR FOOT PROTECTION

WEAR HEAD PROTECTION signs

WEAR HEAD PROTECTION

WEAR RESPIRATOR sign

WEAR RESPIRATOR

 

3. चेतावनी चिन्ह (Warning Signs)

आकृति  त्रिभुजाकार
रंग पीले बैकग्राउंड पर काले चिन्ह
अर्थ संकट या खतरे के प्रति सावधान करता है
उदारहण Risk of electric shock (विद्युत झटके का खतरा)
Overhead Hazard (ऊपरी खतरा)
Risk of Fire (आग लगने का खतरा)
Toxic Hazard (जहरीला खतरा)
risk of electric shock sign

Risk of electric shock

overhead hazard sign

Overhead Hazard

risk of fire sign

Risk of Fire

toxic hazard sign

Toxic Hazard

 

4. सूचना चिन्ह (Information Signs)

आकृति  वर्गाकार या आयताकार
रंग हरे  बैकग्राउंड पर सफेद चिन्ह
अर्थ सुरक्षा सामग्री की सूचना को दर्शाता है
उदारहण First Aid Center (प्राथमिक चिकित्सा केंद्र)
First Aid Kit (प्राथमिक चिकित्सा किट)
Emergency Exit (आपातकालीन निकास)
first aid center

First Aid Center

first aid kit sign

First Aid Kit

emergency exit sign

Emergency Exit

 

सड़क सुरक्षा चिह्न (Road safety signs)

सड़क सुरक्षा चिह्न तीन प्रकार के होते है। 

1. अनिवार्य सड़क सुरक्षा चिह्न (Mandatory Road safety signs)
Stop Road safety sign

Stop

Give way Road safety signs

Give way

Overtaking Prohibited Road safety sign

Overtaking Prohibited

no entry sign

NO ENTRY

 
2. चेतावनी सड़क सुरक्षा चिह्न (Cautionary Road safety signs)
pedestrian crossing Road safety sign

Pedestrian Crossing

school ahead Road safety sign

School Ahead

narrow bridge Road safety sign

Narrow Bridge

 
3. सूचनात्मक सड़क सुरक्षा चिह्न (Information Road safety signs)
Petrol Pump Road safety sign

Petrol Pump

hospital Road safety sign

hospital

public telephone Road safety sign

Public Telephone

 

Post a Comment